Image Credit: iStock
   न्यू ईयर स्पेशल चिकन रेसिपीज़
 
 Story Created By: Aradhana Singh
              यह एक सेमी ड्राई डिश है जिसमें मैरीनेटेड चिकन को फ्राइड और स्पाइसी टैंगी मसाला पेस्ट में बनाया जाता है.
   केरल चिकन रोस्ट
 Video Credit: Getty
              इसमें चिकन कीमा में मसाले, नट्स, नींबू का रस और केवड़ा वॉटर डालकर इसे परफेक्शन के साथ बेक किया जाता है. 
   चिकन गिलाफ कबाब
 Video Credit: Getty
              इसमें मैरिनेटेड चिकन स्ट्रिप्स के ऊपर पीसे हुए ओट्स को कोट किया जाता है, फिर इसे डीप फ्राई किया जाता है.
   ओट क्रस्टेड चिकन
 Video Credit: Getty
            इसमें सांचे में पहले इडली बैटर को डालते है, फिर तैयार चिकन कीमा को, फिर ऊपर से एक बार और बैटर डाला जाता है.
   चिकन कीमा इडली 
 Image Credit iStock
            इसमें मसालों और दही के साथ मैरीनेट हुए चिकन को तंदूर पर पकाया जाता है. आप इसे ओवन में भी बेक कर सकते हैं.
   मुर्ग हाईवे टिक्का
 Image Credit iStock
            इसमें चिकन को मसाले और अदरक, लहसुन और प्याज के पेस्ट के साथ मैरिनेट कर लें. फिर ओवन में बेक कर लें.
   बेक्ड चिकन सीख 
 Image Credit iStock
            इसमें मसाले से मैरिनेट बोनलेस चिकन को अंडा, ब्रेड क्रंब और कॉर्न फ्लोर से कोट कर तला जाता है.
   चिकन पॉपकॉर्न
 Image Credit iStock
            इसमें चना दाल, मसाले और बोनलेस चिकन को पकाकर मैश कर लिया जाता है. फिर इससे कबाब बनाए जाते हैं.
   चिकन शामी कबाब
 Image Credit iStock
             Image Credit: iStock
 पूरी रेसिपी के लिए क्लिक करें
 food.ndtv.com/hindi