@Instagram/saanandverma
उपवास के दौरान पीएं ये 5 हेल्दी मिल्क शेक
Story Created by: Arti Mishra
Image Credit: Unsplash
व्रत के दौरान एनर्जेटिक रहने के लिए आप हेल्दी मिल्क शेक पी सकते हैं. इन्हें झटपट घर पर तैयार किया जा सकता है.
Image Credit: Unsplash
जानें ऐसे 5 हेल्दी मिल्कशेक की आसान रेसिपी, जिन्हें नवरात्रि व्रत के दौरान आप पी सकते हैं-
Image Credit: Pexels
ड्राई फ्रूट्स मिल्क शेक- काजू, बादाम, पिस्ता आदि को दूध में भिगो दें. इन्हें ब्लेंड कर लें.
Image Credit: Pexels
Image Credit: Pexels
इसमें और दूध डालें और तब तक ब्लेंड करें जब तक कि सारी सामग्री अच्छे से ना मिल जाए. इस शेक को किशमिश से गार्निश कर सकते हैं.
मैंगो मिल्क शेक- आम को छील लें, इसके गूदे को मिक्सर में पीस लें. इसमें दूध, काजू, चीनी और केसर डालें, इस मिश्रण को ब्लेंड कर लें.
Image Credit: Pexels
खजूर अखरोट मिल्क शेक- एक बाउल में गर्म पानी लें. इसमें खजूर, अखरोट और किशमिश लगभग 15 मिनट तक भिगो दें. फिर पानी से निकाल लें.
Image Credit: Pexels
ब्लेंडर में खजूर, अखरोट और किशमिश डालें और 1 कप ठंडा दूध मिलाएं. इसे अच्छी तरह ब्लेंड कर लें.
Image Credit: Pexels
मखाना मिल्क शेक- एक कटोरी में मखाना और दूध को थोड़ी देर तक भिगो दें. कुछ देर में मखाने दूध को सोख लेंगे.
Image Credit: Pexels
मिक्सर में दूध और मखाना डालें. इसमें चीनी, इलायची पाउडर, केसर डालें. इन्हें ब्लेंड कर लें.
Image Credit: Pexels
बनाना शेक- 1 पका केला लें, इसे मिक्सर जार में डालें और एक कप दूध मिलाकर ब्लेंड कर लें. अब और दूध डालें, चीनी डालकर फिर से ब्लेंड कर लें.
Image Credit: Pexels
और देखें
किन लोगों को नहीं खाना चाहिए कच्चा प्याज
click here