Video Credit: Getty

शिफ्ट जॉब!
जानें कैसी होनी चाहिए डाइट

नाइट श‍िफ्ट और डाइट

1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे होता है. भगवान का रूप माने जाने वाले डॉक्टर्स भी शिफ्ट जॉब करते हैं. जानें ऐसे में कैसे रखें डाइट का ख्याल...

Image Credit: Getty

खूब पानी

रात की श‍िफ्ट में नींद की कमी के चलते शरीर में पानी की कमी हो सकती है. इसलिए लगातार पानी पीते रहें.

Video Credit: Getty

ग्लूकोज़ लेवल

शरीर में ग्‍लूकोज़ लेवल को बराबर करने के लिए विटामिन ई से भरपूर चीज़ें लेते रहें. अपने साथ मेवे - जैसे बादाम, मूगंफली और अखरोट रखें.

Image Credit: Getty

फास्ट फूड से रहें दूर

फास्ट फूड से दूर रहें. इनकी बजाय वेज सैंडविच जैसे विकल्प चुनें. आप दही को भी भोजन में शामिल कर सकते हैं.

Video Credit: Getty

रात की शि‍फ्ट है, तो शुगर और फैट से भरपूर आहार से दूर रहें. यह सुस्‍ती की वजह बन सकते हैं और मोटापा भी बढ़ सकता है.

शुगर और फैट

Image Credit: Getty

कुछ हेल्‍दी फूड साथ ले जाएं. आप वेजिटेबल सलाद, ग्रिल्‍ड सैंडविच, चावल ले जा सकते हैं. घर पर बने बनाना च‍िप्स भी अच्छा ऑप्शन हैं.

साथ ले जाएं सेहतमंद भोजन

Image Credit: Getty

बार-बार चाय नहीं

बार-बार चीनी और दूध वाली चाय का सेवन नहीं करें. यह गैस की समस्या कर सकती है. आप अपने साथ जूस या डिटॉक्स वॉटर रख सकते हैं.

Video Credit: Getty

स्टार्च वाली चीज़ों से दूरी बनाकर रखें. ऐसे आहार से नींद आती है और यह एसिडिटी की समस्या की वजह भी बन सकती हैं.

स्टार्च से रहें दूर

Video Credit: Getty

अगर आपने ठीक से खाना नहीं खाया है, अधिक मात्रा में कॉफी या चाय का सेवन न करें. यह एसिडिटी और अनिद्रा को बढ़ा सकती हैं.

एसिडिटी से कैसे बचें

Image Credit: Getty

Video Credit: Getty

और रेसिपीज के लिए विज़िट करें

क्लिक करे