Image Credit: iStock

इन ड्राई आलू रेसिपीज़ को जरूर करें ट्राई

आलू इंडियन किचन की जान होते हैं. जानते हैं आलू से बनने वाली ऐसी ड्राई रेसिपीज़ के बारे में, जिन्हें आपको जरूर ट्राई करना चाहिए.

Video Credit: Getty

आलू बैंगन

इसमें कटे हुए आलू, बैंगन को घी में भूना जाता है. फिर अदरक का पेस्ट, सूखे मसाले और आमचूर डालकर पकाया जाता है.

Image Credit: iStock

अचारी आलू

इसमें फ्राइड आलू को मसाले, सिरका,चीनी और नमक के साथ पकाते हैं. फिर ऊपर से राई, जीरा, कलौंजी, मिर्च का तड़का लगाते हैं.

Image Credit: iStock

आलू गोभी

इसमें फ्राइड आलू और गोभी को मसाले और दही से तैयार मिश्रण में डालकर पकाया जाता है.

Image Credit: iStock

आलू मटर पुलाव

यह एक कंप्लीट मील है, जिसमें बासमती चावल, घी, जीरा, अदरक, मटर, आलू, गरम मसाला, नमक, हल्दी का इस्तेमाल होता है.

Image Credit: iStock

आलू मेथी

इसके लिए लाल मिर्च और जीरा का तड़का लगाएं. इसमें आलू को डालकर भून लें. फिर मेथी के पत्ते और मसाले को मिलाकर पका लें.

Video Credit: Getty

आलू बोंडा

इसके लिए उबले और मैश किए हुए आलू को मसाले के साथ भून लें. फिर बेसन के बैटर में इसे डिप कर के फ्राई कर लें.

Image Credit: iStock

जीरा आलू 

इसके लिए मिर्च और जीरा का तड़का लगाएं. इसमें सूखे मसाले, अमचूर डालकर भूनें, फिर उबले हुए आलू को डालकर पका लें.

Image Credit: iStock

और रेसिपीज के लिए विज़िट करें

Image Credit: iStock