Image Credit: iStock
ब्रेड से बनाएं देसी ब्रेकफास्ट रेसिपीज़
ब्रेड एक ऐसा फूड आइटम है, जिससे कई तरह की रेसिपी बनाई जा सकती हैं. जानते हैं कुछ देसी ब्रेकफास्ट रेसिपीज के बारे में...
Video Credit: Getty
ब्रेड ऑमलेट
इसके लिए ऑमलेट बनाएं, बीच में ब्रेड को रखें और उस पर ऑमलेट को फोल्ड करके अच्छे से पका लें.
ब्रेड पोहा
इसे बनाने का तरीका आम पोहे की तरह ही होता है. बस इसमें पोहा डालने के समय कटा हुआ ब्रेड डाला जाता है.
Image Credit: iStock
ब्रेड उपमा
इसमें सब्जियों, मूंगफली और मसालों के साथ ब्रेड को पकाया जाता है. जिसे नारियल और हरा धनिया के साथ सर्व किया जाता है.
Image Credit: iStock
ब्रेड डोसा
इसके लिए ब्रेड, चावल के आटे, सूजी, दही को मिलाकर बैटर बना लें और इससे डोसा बनाएं.
Video Credit: Getty
ब्रेड चीला
इसके लिए बेसन में सब्जियां और मसाले डालकर घोल बना लें. घोल में ब्रेड स्लाइस डुबोएं और तवे पर अच्छे से सेंक लें.
Image Credit: iStock
ब्रेड तड़का
इसमें प्याज, टमाटर, मसाले और दही से तैयार मिश्रण में ब्रेड के पीस को मिलाएं और हरा धनिया डालकर सर्व करें.
Image Credit: iStock
सूजी टोस्ट
इसके लिए सूजी, दही और मसालों से घोल तैयार करें. बटर लगाकर ब्रेड को सेंके और ऊपर से इस घोल को लगाकर सेंक लें.
Image Credit: iStock
और रेसिपीज के लिए विज़िट करें
Image Credit: iStock
food.ndtv.com/hindi