Image Credit: iStock

मकर संक्रांति पर बनने वाले खास व्यंजन

मकर संक्रांति का त्योहार देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग नाम और तरीकों से मनाया जाता है. इस दिन कई तरह के खास पकवान बनाए जाते हैं.

Video Credit: Getty

Image Credit: iStock

आइए जानते हैं कुछ ऐसे खास पकवानों के बारे में जो मकर संक्रांति के मौके पर खासतौर पर बनाए और खाए जाते हैं.

खिचड़ी

मकर संक्रांति पर कई राज्यों में खिचड़ी बनाई जाती है. जिसमें दाल, चावल और मौसमी सब्जियों का इस्तेमाल होता है.

Video Credit: Getty

पूरन पोली

महाराष्ट्र में इस दिन पूरन पोली बनाते है. इसमें चने की दाल और गुड़ के मिश्रण को मैदे में भरकर रोटी बनाई जाती है.

Image Credit: iStock

स्वीट पोंगल

मकर संक्रांति पर तमिलनाडु और दक्षिण भारत में चावल, दाल, मसालों, घी और गुड़ से मीठा पोंगल बनाया जाता है.

Video Credit: Getty

लाई

इस ट्रेडिशनल बिहारी रेसिपी में पिघले हुए गुड़ में भुने हुए तिल और मुरमुरे को मिलाकर लड्डु का आकार दिया जाता है.

Image Credit: iStock

मकर चौला

मकर संक्रांति पर ये डिश ओडिशा में बनाई जाती है. इसे भिगोए हुए चावल, फल, दूध, पनीर, अदरक और नारियल से बनाते हैं.

Image Credit: iStock

तिल के लड्डू/चिक्की

मकर संक्रांति पर इसे जरूर बनाया जाता है. भुने तिल को पिघले गुड़ में मिलाकर इसे लड्डु या फिर चिक्की बनाते हैं.

image Credit: iStock

और रेसिपीज के लिए विज़िट करें

Image Credit: iStock