ठंडाई
आइसक्रीम
रेसिपी
Image credit: Getty
क्रीम
एग योक
पीसी हुई चीनी
दूध
छीले हुए बादाम
काजू
पिस्ता
जायफल
केसर
Image credit: Getty
मुख्य सामग्री
अन्य सामग्री
काली मिर्च
अदरक पाउडर
इलायची के बीज
सौंफ
धनिया के बीज
Image credit: Getty
Step 1
एक कटोरे में एग योक और चीनी डालकर अच्छे से मिलाएं.
Step 2
ग्राइंडर में बादाम, काजू, पिस्ता, तरबूज, धनिया के बीज, काली मिर्च, सौंफ, इलायची, अदरक का पाउडर, जायफल पाउडर, केसर, गुलाबजल डालें और ग्राइंड करें.
Step 3
दूध गर्म करें. इसमें क्रीम डालकर अच्छे से मिक्स करें.
Step 4
दूध और क्रीम वाले बर्तन में ठंडाई मसाला पेस्ट और एग योक मिक्सचर को डालकर अच्छी तरह से मिलाएं.
Step 5
आंच बंद करके इसमें क्रीम डालें और मिला लें.
Step 6
इस मिक्सचर को रातभर फ्रिज में रखें. तैयार है आपकी ठंडाई आइसक्रीम.
क्लिक करें
Image credit: Getty
Click Here