Image Credit: Getty
  आज क्या बनाएं
 शुभ जन्माष्टमी
               भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. इसी दिन जन्माष्टमी मनाते हैं. 
 महत्व 
    Video Credit: Getty
               इस बार 19 अगस्त को यानी आज अष्टमी तिथि पूरे दिन और रात 1 बजकर 06 मिनट तक रहेगी.
 कब है...
    Video Credit: Getty
               यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप व्रत या उपवास में भी जायके का लुत्फ कैसे उठा सकते हैं. यहां हैं कुछ रेसिपी...
 व्रत के लिए रेसिपी
    Video Credit: Getty
               सबसे पहले प्रसाद में पंचामृत ही दिया जाता है. दूध, दही और शक्कर मिलाई जाती है. इसमें पांच तरह के मेवे डाले जाते हैं.
 पंचामृत
    Video Credit: Getty
             आलू उबालकर इसे सिर्फ सेंधा नमक डालकर तैयार करें. इसके साथ बनने वाली चटनियां भी उपवास में खाई जा सकती हैं.
 आलू टिक्की
    Image Credit: Getty
               दूध को ओट कर शक्कर डाल लीजिए. जब दूध ठंडा हो जाए तो उसमें कद्दूकस पनीर मिक्स कर दें. पनीर की खीर तैयार है.
 पनीर की खीर
    Video Credit: Getty
             मावे के लड्डू खाने में टेस्टी भी होते हैं और पोषण से भरपूर भी. मावे से बने लड्डू बाल गोपाल को भी चढ़ाए जा सकते हैं
 मावे के लड्डू
    Image Credit: Getty
               धनिया पाउडर को धीमी आंच में सेंकने के बाद उसमें शक्कर का बूरा मिलाया जाता है.
 धनिया की पंजीरी
                  और स्टोरीज के लिए क्लिक करें.
  Video Credit: Getty
     Click Here