Image Credit: iStock

कीटो ब्रेकफास्ट रेसिपीज़

Video Credit: Getty

कीटो डाइट हेल्थ के लिए अच्छी मानी जाती है. जानते हैं कुछ ऐसी कीटो ब्रेकफास्ट रेसिपी के बारे में, जो झटपट बन सकती हैं.

 पोहा

कीटो पोहा में पोहा की जगह बारीक कटी फूलगोभी का इस्तेमाल होता है, जिसे सब्ज़‍ियों और मसालों के साथ पकाया जाता है.

Image Credit- iStock

 ऑमलेट

यह ऑमलेट नॉर्मेल ऑमलेट से अलग होता है. इसे हैवी क्रीम, चेडर चीज़ और कुछ सब्ज़‍ियों को मिलाकर बनाया जाता है.

Video Credit: Getty

दही चावल

इस लो कार्ब कीटो दही चावल को बनाने के लिए, पहले आप फूलगोभी को नरम होने तक पका लें  फिर इसे दही के साथ मिलाएं.

Image Credit- iStock

कीटो थेपला 

कीटो थेपला इस थेपला को बनाने के लिए अलसी के आटे में सूखी मेथी और मसाले डालकर गूंथ लें और इससे थेपला बनाएं.

Image Credit- iStock

कीटो उपमा

कीटो उपमा को बनाने के लिए बारीक कटी फूलगोभी को सब्ज़‍ियों और मसालों के साथ धीमी आंच पर पकाया जाता है. 

Image Credit- iStock

कोकोनट राइस

करी पत्ता, राई और जीरा का तड़का लगाकर इसमें भुनी हुई गोभी, नारियल, चावल, मूंगफली को मिलाकर टॉस किया जाता है. 

Image Credit- iStock

कीटो ब्रेड

कीटो ब्रेड को बादाम के आटे, अंडा,और अलसी से बनाया जाता है. यह सुपर हेल्दी और खाने में स्वादिष्ट होता है.

Image Credit- iStock

और रेसिपीज के लिए विज़िट करें

Image Credit: iStock