@Instagram/saanandverma 
Created By: Ruchi Pant

केसर बादाम दूध की रेसिपी

Image Credit: Cookpad.com

09/05/25

Image Credit: Unsplash

सामग्री: 2 कप दूध, 8-10 बादाम,5-6 केसर की पतियाँ, 1 चम्मच शहद या चीनी (स्वाद अनुसार) और 2-3 इलायची के दाने.

बादाम को रातभर पानी में भिगो दें और सुबह छीलकर पीस लें.

Image Credit: Unsplash

एक पैन में दूध उबालें और उसमें पिसे हुए बादाम डालें.

Image Credit: Pexels

अब केसर की पतियाँ थोड़े गर्म दूध में भिगोकर 5 मिनट बाद दूध में डाल दें.

Image Credit: Unsplash

 इसमें पिसी इलायची और स्वाद अनुसार शहद या चीनी डालें.

Image Credit: Unsplash

 दूध को मध्यम आंच पर 5-7 मिनट तक उबालें, ताकि सभी स्वाद अच्छी तरह मिल जाएँ.

Image Credit: Unsplash
Image Credit: Cookpad.com

गर्मागर्म केसर बादाम दूध कप में डालें और ऊपर से थोड़े कटे बादाम डालें.

Image Credit: Pexels

 इसे रात को सोने से पहले पीना फायदेमंद होता है.

और देखें

बालों में आंवला तेल लगाने से क्या होता है ?

click here