क्या खाकर खोलें करवा चौथ व्रत

Image Credit: Getty

Heading 3

Heading 3

Heading 3

Image Credit: Getty

करवा चौथ का व्रत निर्जला रखा जाता है. इसमें पूरे दिन न पानी पिया जाता न कुछ खाया जाता है. शाम को चांद देखने के बाद व्रत खोला जाता है.

Video Credit: Getty

करवा चौथ व्रत खोलने के बाद आप मीठे का सेवन कर सकते हैं.

मिठाई

Image Credit: Getty

करवा चौथ व्रत के बाद मसालेदार खाने का सेवन नहीं करना चाहिए.

मसालेदार खाना

Image Credit: Getty

सादे पानी की जगह नारियल पानी के साथ अपना व्रत खोलें.

नारियल पानी

Image Credit: Getty

करवा चौथ व्रत के बाद बाद हरी सब्जियां और फल का सेवन करें.

फल और सब्जियां

Image Credit: Getty

 व्रत खोलने के बाद जूस का सेवन करें. इससे शरीर को तुरंत एनर्जी मिलेगी.

जूस पिएं

Image Credit: Getty

व्रत खोलते समय या खोलने के बाद आप नींबू पानी का सेवन कर सकते हैं.

नींबू पानी

Image Credit: Getty

कुछ ड्राई फ्रूट्स के साथ आप करवा चौथ का व्रत खोल सकते हैं. 

ड्राई फ्रूट्स

Image Credit: Getty

Heading 3

और स्‍टोरीज के लिए
क्लिक करें.

Video Credit: Getty

Click Here