Image Credit Getty

काजू कतली

इस त्योहार घर पर बनाएं

Image Credit Getty

काजू की बर्फी को काजू कतली भी कहा जाता है. यह ऐसी मिठाई है, जिसे आप आसानी से घर में भी बना सकते हैं.

काजू की बर्फी 

Image Credit Getty

मुख्य सामग्री

काजू पाउडर

इलायची पाउडर

केसर

चीनी

पानी

काजू बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले पैन में पानी, चीनी और केसर डालें.

Step 1

पानी को गाढ़ा होने दें.

Step 2

अब इसमें इलायची पाउडर और काजू पाउडर डालें. इसे तब तक मिलाएं, जब तक अतिरक्त चीनी और काजू पाउडर अच्छी तरह मिक्स न हो जाए. इसके बाद इसे ठंडा कर लें.

Step 3

हाथों और बेलन की मदद से इसे घी लगे बर्तन में बराबर मोटाई में फैला लें.

Step 4

अब अपनी पसंद के आकार में पीस काट लें.

Step 5

ताज़ा काजू कतली तैयार है.

Step 6

Image Credit Getty

ऐसी और भी रेसिपी के लिए-

food.ndtv.com/hindi