योग से पहले क्या खाएं

Image Credit: Getty

योगाभ्यास से कम से कम दो से तीन घंटे पहले भोजन करने की सलाह दी जाती है.

Image Credit: Getty

योग करने से पहले हेल्दी फैट, प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर चीजें खाएं.

Video Credit: Getty

शरीर में एनर्जी को बनाए रखने के लिए योग से पहले इन 6 चीजों को खाएं.

Video Credit: Getty

डार्क चॉकलेट वर्कआउट करने से पहले खाने के लिए एक बहुत अच्छा फूड हो सकता है.

डार्क चॉकलेट

Image Credit: Getty

केला मैग्नीशियम का एक बेहतरीन एनर्जी का सोर्स है जो क्रैम्प्स और पेट फूलने की समस्या को रोकता है.

केला

Video Credit: Getty

बादाम में राइबोफ्लेविन, विटामिन बी 2 पाया जाता है, जो शरीर में ऑक्सीजन को अच्छे फ्लो और एनर्जी में कन्वर्ट करते हैं.

बादाम

Video Credit: Getty

ओट्स एक और हल्का स्नैक है जिसका आनंद आप योग सेशन में जाने से एक घंटे पहले ले सकते हैं.

ओट्स

Video Credit: Getty

ग्रीक योगर्ट की एक छोटी मात्रा का सेवन करने से आपको योग सेशन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.

ग्रीक योगर्ट

Image Credit: Getty

और स्‍टोरीज के लिए
क्लिक करें.

Image Credit: Getty

Click Here