Byline: Renu Chouhan वेजिटेरियन लोगों के लिए 8 सुपर टेस्टी ब्रेकफास्ट
पोहा बनाने में बेहद आसान है और इससे पेट भी लंबे समय तक भरा रहता है.
Image credit: Lexica Image credit: Unsplash आप दाल-चावल वाला टाइम टेकिंग डोसा नहीं बल्कि रवे से बनने वाला क्विक डोसा बनाएं.
Image credit: Unsplash पनीर पराठा- प्रोटीन से भरपूर ये नाश्ता आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगने देगा.
Image credit: Lexica उपमा- इसमें अपनी मनपसंद सब्जियां डालिए और गरमा-गरम खाइए.
Image credit: Unsplash आप इसमें मनपसंद सब्जियों के साथ सैंडविच बना सकते हैं. ये काफी हेल्दी भी होता है और टेस्टी भी.
Image credit: Unsplash बेसन चीला बनाना काफी आसान है, इसमें बारीक काट कर अपनी फेवरेट सब्जियां डालें और रेडी है आपका चीला.
Image credit: Unsplash मूंग दाल चीला- इसके लिए आपको बस तैयारी रात से करनी होगी, लेकिन ये काफी हेल्दी ब्रेकफास्ट होता है.
Image credit: Unsplash अप्पे को बनाना भी काफी आसान है और ये खाने में काफी स्वादिष्ट भी होते हैं.
और देखें
चिकन बनाने की सबसे आसान रेसिपी, देखते ही भूख लग जाएगी
Click Here