Image Credit: iStock
   सरगी में खाएं ये चीजें
 Karwa Chauth:
           इस साल महिलाएं 24 अक्टूबर को करवाचौथ का पर्व मनाएंगी. करवा चौथ पर सुबह सरगी खाने की परंपरा होती है.
   Video Credit: Getty
         आइए जानते हैं कि सरगी के दौरान ऐसे कौन से आहार का सेवन करना चाहिए, जो इस निर्जला उपवास के दौरान आपको एनर्जी दे सकते हैं.
   Image Credit: iStock
         इनमें भरपूर फाइबर होता है, जो भूख को कंट्रोल करते हैं और लंबे समय तक पेट को भरा रखते हैं.
   ड्राई फ्रूट्स
 Image Credit: iStock
           मिठाई में अमिनो एसिड ट्रीप्टोफन होता है, जो सेरोटोनिन न्यूरोट्रांसमीटर के लेवल को बढ़ाता है जिससे चक्कर नहीं आते. 
   मिठाई
 Video Credit: Getty
          सरगी में ज्यादा से ज्यादा फलों के जूस का सेवन करें. यह व्रत के दौरान होने वाली कमजोरी को दूर कर सकते हैं.
   जूस
 Image Credit: iStock
         आप इसे सादी या फिर इसमें ताज़े फल मिलाकर इसका सेवन कर सकते हैं. इससे लंबे समय तक प्यास नहीं लगेगी.
   योगर्ट 
 Image Credit: iStock
           फल फाइबर, विटामिन्स और मिनरल्स का बहुत अच्छा सोर्स होते हैं, जो काफी समय तक आपको भूख नहीं लगने देते हैं. 
   फल
 Video Credit: Getty
         कई पोषक तत्वों से भरपूर नारियल का पानी शरीर में इलेक्ट्रोलाइट नियंत्रण रखने में मदद करता है.
   नारियल पानी
 Image Credit: iStock
          Image Credit: iStock
 पूरी रेसिपी के लिए क्लिक करें