Image Credit: iStock

इम्यूनिटी-बूस्टिंग सूप 

मानसून में बीमार होने का खतरा ज्यादा होता है. जानते हैं कुछ ऐसे सूप रेसिपीज़ के बारे में जो मानसून में हेल्दी रख सकते हैं.

Video Credit- Getty

यह क्लासिक सूप विटामिन, आयरन और फोलेट से भरपूर होता है और इसे पीने से  इम्यूनिटी मजबूत होती है.

कद्दू का सूप

  Image Credit- iStock

गाजर, बींस, टमाटर जैसी सब्ज़‍ियों से बनने वाला ये सूप पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जो इम्यूनिटी को मज़बूत बनाता है.

वेजिटेबल सूप

Video Credit- Getty

इस सूप को पेट के लिए अच्छा माना जाता है. यह पाचन में मदद करने के साथ-साथ शरीर में सूजन को भी कम करता है. 

गाजर-अदरक सूप

  Image Credit- iStock

दाल और सब्ज़‍ियों से बनने वाली यह साउथ इंडियन डिश मानसून के लिए एक परफेक्ट सूप है. यह बॉडी को डिटॉक्सीफाई करने में मदद करता है. 

 रसम

  Image Credit- iStock

यह एक हेल्दी और टेस्टी सूप है. यह सूप फाइबर, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है.

 ब्रोकोली-मशरूम सूप

Video Credit- Getty

कीवी और दाल से बनने वाला यह सूप स्वाद में लाजवाब होता है, जो शरीर को बीमारी और सूजन से बचाता है.

मूंग दाल कीवी सूप

Video Credit- Getty

यह सूप इम्यूनिटी को बूस्ट करने के साथ-साथ हार्ट रेट और हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में भी मदद करता है.

टमाटर पेपरकॉर्न सूप

  Image Credit- iStock

Image Credit: iStock

पूरी रेसिपी के लिए क्ल‍िक करें