@Instagram/saanandverma 
Image Credit: Unsplash
Byline: Renu Chouhan

ब्रेड से दूध तक, मॉनसून में ऐसे स्टोर करें अपने खाने का सामान

मॉनसून के मौसम में घर में रखी हर चीज़ में नमी आ जाती है, या फिर सामान जल्दी खराब होने लग जाते हैं.

Image Credit:  Pixabay

इसीलिए आपको यहां कुछ टिप्स बता रहे हैं जिससे मॉनसून में आपका सामान खराब नहीं होगा.

Image Credit: Unsplash

सब्जी - आपकी जो सब्जी जल्दी खराब होने वाली हो उसे न्यूज़पेपर में लपेट कर रखें. इससे वो लंबे समय तक चलेगी.

Image Credit: Pixabay

बैग - अगर न्यूज़पेपर न हो तो ब्रीथेबल बैग्स में इन सब्जियों को रख सकते हैं.



Image Credit: Pixabay

फल - फलों को भी आप ऐसे ही न्यूज़पेपर या फिर बैग में स्टोर करें.


Image Credit: Unsplash

केले - इस मौसम केले बहुत जल्दी पककर खराब हो जाते हैं, उसके तने पर फॉइल लगा कर रखें. इससे वो ज्यादा दिनों तक चलेंगे.

Image Credit: Pixabay

दाल-बीन्स- इस मौसम सभी चीज़ों को एयर टाइट कंटेनर्स में भरकर रखें. इससे उनमें नमी नहीं होगी.

Image Credit: Pixabay

ब्रेड - ब्रेड या बन या फिर कोई यीस्ट वाली चीज़ों को बाहर न रखकर फ्रीज में रखें, इससे वो जल्दी खराब नहीं होगी.

Image Credit: Pixabay

दूध - खासकर मॉनसून में कच्चा दूध उबालकर न रखें, उसे हमेशा उबालकर ठंडा करके फ्रीज में ही रखें.

Image Credit: Pixabay

चीज़ - मॉनसून में चीज़ को फ्रीज के सबसे ठंडे कोने में रख दें, ऐसा करके वो जल्दी खराब नहीं होगा.

Image Credit: Pixabay

साबुत मसाले - आप इन्हें गर्म पैन में कुछ सेकेंड के लिए डालकर चलाएं, इससे इनकी नमी चली जाएगी.

Image Credit: Pixabay

नट्स - इन्हें डायरेक्ट न खाकर, या तो भिगोकर खाएं या फिर हल्का रोस्ट करके.

Image Credit: Pixabay

और देखें

चाय में डाल दें ये 1 चीज़, घरवाले बार-बार करेंगे तारीफ

क्लिक करें