Image Credit: iStock

रेसिपी

ज़र्दा पुलाव

Image Credit: iStock

शुगर

खोया

दूध

अधपके चावल

मूल सामग्री 

Image Credit: iStock

बादाम

किशमिश

रोज़ वाटर

पिस्ता

काजू

घी

अन्य सामग्री

Image Credit: iStock

लौंग

तेज़ पत्ता

दालचीनी

सौंफ

इलायची

केसर

अन्य सामग्री

एक बर्तन में चावल लें और उसमें घी डालकर मिलाएं.

बनाने के लिए 

एक बर्तन में चीनी, दूध, केसर, रोज़ वाटर मिलाएं.

बनाने के लिए 

फ्राई पैन में घी गर्म करें. उसमें बादाम, काजू, पिस्ता डालकर हल्का भून लें.

बनाने के लिए 

अब बड़ी इलायची, तेज़ पत्ता, सौंफ, इलायची और लौंग डालकर भूनें.

बनाने के लिए 

इसमें दूध का मिश्रण डालें और उबाल आने दें.

बनाने के लिए 

इसके बाद इसमें चावल डालें और ढककर 10-12 मिनट तक पकाएं.

बनाने के लिए 

गार्निश करने के लिए खोया डालें और सर्व करें.

बनाने के लिए 

Image Credit: iStock

पूरी रेसिपी के लिए क्ल‍िक करें