Image Credit iStock

सेवई उपमा रेसिपी

Image Credit iStock

झटपट तैयार होने वाली हेल्दी स्नैक रेसि‍पी है सेवई उपमा. यह एक साउथ इंडियन रेसिपी है, जिसे वर्मिसेली उपमा भी कहा जाता है.

Image Credit Getty

कुल कुक समय: 30 मिनट

कुक समय: 20 मिनट

तैयारी का समय: 10 मिनट 

Image Credit iStock

मुख्य सामग्री

2 टेबल स्पून तेल

1 चम्मच उड़द दाल

2 कप बारीक सेवई

Image Credit istock

मसाले

करी पत्ता

हरी मिर्च

जीरा

सरसों के दाने

हल्दी पाउडर

नमक

प्याज़

Image Credit Getty

सब्ज़ियां

1/2 कप टमाटर प्यूरी

1/2 कप मटर

1/2 कप गाजर

1/2 कप बीन्स

2 चम्मच रोस्टेड मूंगफली

पैन में तेल गर्म कर इसमें सेवई को हल्का ब्राउन होने तक भून लें.

Step 1

अब तेल गर्म कर इसमें उड़द की दाल, सरसों के दाने, जीरा डालकर भूनें.

Step 2

अब इसमें हरी मिर्च, करी पत्ता डालकर भूनें.

Step 3

भुन जाने पर हल्दी, नमक और सारी सब्ज़ियां डालें.

Step 4

इसमें टमाटर की प्यूरी मिलकार पानी डालें. इसे उबलने दें.

Step 5

सब्ज़ियां उबल जाने पर इसमें भुनी हुई सेवई डालकर मिलाएं और ढक दें. यह कुछ मिनटों में ही पक जाएगी.

Step 6

पक जाने पर मूंगफली से गार्निश कर गर्मागर्म सर्व करें.

Step 6

Image Credit iStock

ऐसी और भी रेसिपी के लिए-

food.ndtv.com/hindi