Image Credit: Istock
यह एक कलरफुल डेज़र्ट है, जिसे फ्रूट्स, केक, कस्टर्ड और जेली से बनाया जाता है. इसे बनाना बहुत आसान है, और सिर्फ 30 मिनट में आप इसे बना सकते हैं.
Image Credit: iStock
Image Credit: iStock
चीनी
क्रीम
संतरे का पल्प
केले के टुकड़े
वनीला एसेंस
कस्टर्ड पाउडर
कीवी (फल) के स्लाइस
दूध
कस्टर्ड पाउडर में दूध डालकर मिला लें.
अब दूध उबालें, इसमें चीनी और कस्टर्ड वाला घोल डालें. गाढ़ा होने तक पकाएं. वनीला एसेंस भी डाल दें.
गिलास में सबसे पहले कीवी, फिर कस्टर्ड और
फिर केले डालें.
अब ऊपर से और कस्टर्ड डालें. अंत में संतरे का पल्प डालें.
क्रीम से सजाएं. तिरंगा ट्रिफल तैयार है.
15 अगस्त के मौके पर यह घर के बच्चों और बड़ों के साथ साथ इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी लोगों को प्रभावित करेगा.
Image Credit: Getty
और रेसिपीज के लिए
विज़िट करें
Image Credit: iStock