बनाएं स्‍वादिष्‍ट केसर चावल

Image Credit: Getty

मुख्य सामग्री

Image Credit: iStock

दूध और केसर

तेज़ पत्ता

शक्‍कर

चावल

अन्य सामग्री

Image Credit: iStock

किशमिश

इलायची

दालचीनी

लौंग

काजू- बादाम

भीगे चावलों को पतीले में 80 फीसदी तक पका लें.

स्टेप 1

कड़ाही में घी डालकर बादाम और काजू के टुकड़े डालें. इसके अलावा किशमिश डालकर भून लें.

स्टेप 2

अब घी में तेज़ पत्ता, इलायची, लौंग, दालचीनी डालकर भूनें.

स्टेप 3

अब इसमें उबले चावल डालें और मिला लें.

स्टेप 4

अब केसर वाला दूध डालकर मिला लें.

स्टेप 5

अब इसमें शक्‍कर डालें और मिला लें. अब इसे 15 से 20 मिनट के लिए हल्‍की आंच पर ढककर पकाएं.


स्टेप 6

पकने के बाद भुने हुए काजू-बादाम और किशमिश से गार्निश करें और सर्व करें.


स्टेप 7

और रेसिपीज के लिए
विज़िट करें

Image Credit: Getty

food.ndtv.com/hindi