Image Credit: iStock

क्विनोआ पोहा रेसिपी

मुख्य सामग्री

टमाटर

उबला आलू

प्याज़

भीगे क्विनोआ

Image Credit: iStock

अन्य सामग्री

हरी मिर्च

हरा धनिया

गाजर

घी

अदरक, लहसुन पेस्ट

भुनी मूंगफली

करी पत्ता

Image Credit: iStock

मसाले

जीरा

सरसों के दाने

घी

हल्दी

नमक

नींबू जूस

पैन में घी गर्म कर इसमें सरसों के दाने और जीरा डालकर चटकाने दें.

Step 1

अब इसमें हरी मिर्च और करी पत्ता डालकर मिला लें.

Step 2

फिर प्याज़ और लहसुन-अदरक का पेस्ट डालकर मिक्स करें.

Step 3

इसमें टमाटर, नमक, हल्दी, गाजर डालें और मिक्स करें. अब 5 मिनट तक पकने दें.

Step 4

फिर आलू डालें और मिला लें.

Step 5

अब क्विनोआ और पानी डालकर 10-15 मिनट तक पकाएं.

Step 6

भुनी मूंगफली, नींबू रस और हरा धनिया डालकर कर सर्व करें.

Step 7

Image Credit: iStock

और रेसिपीज़ के लिए क्ल‍िक करें-