Image Credit: iStock

पेरी पेरी फ्राइज़ रेसिपी

Image Credit: iStock

मुख्य सामग्री

काली मिर्च पाउडर

ओरिगैनो

दालचीनी पाउडर

आलू

Image Credit: iStock

अन्य सामग्री 

जीरा पाउडर

अदरक पाउडर

नमक

शुगर पाउडर

जीरा पाउडर

Image Credit: iStock

अन्य सामग्री 

धनिया पाउडर

लाल मिर्च पाउडर

हींग

बनाने की विधि

एक बर्तन में कटे हुए आलू लें. उसमें पानी डालकर 30 मिनट के लिए अलग रख दें.

बनाने की विधि

दूसरे बर्तन में अदरक पाउडर, दालचीनी पाउडर, जीरा पाउडर समेत सभी सूखे मसाले और शुगर डालकर मिला लें.

बनाने की विधि

फिर तेल को गर्म कर आलू तलें.

बनाने की विधि

अब फ्राइज़ को तेल से बाहर निकाल लें.

बनाने की विधि

एक बॉक्स में फ्राइज़ डालें और ऊपर से मसाले का मिश्रण डालें.

बनाने की विधि

फिर बॉक्स का ढक्कन बंद कर अच्छी तरह मिला लें.

बनाने की विधि

फिर बॉक्स को खोलकर फ्राइज़ को प्लेट में रखें.

बनाने की विधि

पेरी पेरी फ्राइज़ बनकर तैयार हैं. चटनी या सॉस के साथ सर्व करें.

बनाने की विधि

कुंग पाओ चिकन तैयार हैइस प्लेट रखें और गरमागर्म परोसें

और रेसिपीज के लिए विज़िट करें