Image Credit: iStock
रेसिपी
मिक्स्ड फ्रूट कस्टर्ड
Image Credit: iStock
मुख्य सामग्री
क्रीम
दूध
अंडे की ज़र्दी
मिक्स्ड फ्रूट
Image Credit: iStock
अन्य सामग्री
वनीला एसेंस
हरी इलायची
कॉर्न फ्लोर
शुगर
पैन में दूध, इलायची और वनीला एसेंस डालकर गर्म करते हुए मिलाएं. फिर इलायची निकालें और इसे ठंडा होने दें.
कैसे बनाएं
Step 1
एक अन्य पैन में पानी गर्म करें. इसके ऊपर एक बाउल रखें और इसमें अंडे की ज़र्दी और शुगर को मिला लें.
कैसे बनाएं
Step 2
फिर एक बाउल में कॉर्न फ्लोर लें और इसमें गर्म दूध डालकर मिलाएं.
कैसे बनाएं
Step 3
ठंडे दूध में क्रीम डालकर अंडे की ज़र्दी वाला पेस्ट डालें. फिर कॉर्न फ्लोर मिक्स्चर डालकर मिलाएं.
कैसे बनाएं
Step 4
इसे गाढ़ा होने तक पकाएं.
कैसे बनाएं
Step 5
मिक्स्ड फ्रूट में इसे डालें और सर्व करें.
कैसे बनाएं
Step 6
यहाँ क्लिक करें
Image Credit: iStock