रेसिपी

मूंग दाल शोरबा 

अदरक

लहसुन

हरा धनिया

प्याज़

मूंग दाल

मूल सामग्री 

Image Credit: Getty

हल्दी पाउडर

नमक

जीरा पाउडर

बटर

नींबू रस

हरी मिर्च

मूल सामग्री 

दाल को धोकर प्रेशर कुकर में डालें. इसमें प्याज़, लहुसन, अदरक, हरी मिर्च, हल्दी पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें.

बनाने के लिए 

अब इसमें पानी डालकर नरम होने तक पकाएं.

बनाने के लिए 

फिर इसे ग्राइंड कर लें. ग्राइंड बैटर को एक बर्तन में छान लें.

बनाने के लिए 

एक फ्राइंग पैन लें, उसमें बटर और जीरा डालकर भून लें.

बनाने के लिए 

अब इसमें दाल के बैटर को डालें और पानी, नमक डालकर पकाएं.

बनाने के लिए 

गार्निश करने के लिए हरा धनिया डालें.

बनाने के लिए 

पूरी रेसिपी के लिए क्ल‍िक करें