मैंगो लस्सी आइसक्रीम रेसिपी

Image Credit: iStock

सिर्फ दही, आम और शहद से आम इस टेस्टी आइसक्रीम को बना सकते हैं. इस आइसक्रीम को बनाने में आपको मात्र 25 मिनट ही लगेंगे.

मुख्य सामग्री

इलायची पाउडर

शहद

दही

आम

आम को छोटे-छोटे पीस में काट लें.

स्टेप  1

एक जार में कटे हुए आम और दही डालें. 

स्टेप  2

अब इसमें इलायची पाउडर, शहद डालकर अच्छे से ब्लेंड कर लें.

स्टेप  3

अब इसे सिलिकॉन मोल्ड्स में डालें और रात भर के लिए फ्रीज में रखें.

स्टेप  4

फ्रिज से आइसक्रीम मोल्ड्स बाहर निकालें और ठंडा सर्व करें.

स्टेप  5

आम से बनी इस रेसिपी को तैयार करने के लिए पके आम लेंगे तो स्वाद का लेवल और ही होगा.

रेसिपी नोट

और रेसिपीज के लिए
विज़िट करें

Image Credit: iStock