Image Credit: iStock

मखाना चिवड़ा रेसिपी

Image Credit: iStock

बादाम

काजू

मूंगफली

मखाना

सामग्री 

Image Credit: iStock

हरी मिर्च

सेंधा नमक

किशमिश

काली मिर्च पाउडर

सामग्री 

एक पैन में घी गर्म करें. इसमें बादाम, काजू और किशमिश डालकर रोस्ट करें.

बनाने के लिए 

फिर मिर्च डालकर फ्राई करें.

बनाने के लिए 

दूसरे पैन में घी गर्म करें. इसमें सेंधा नमक, काली मिर्च पाउडर डालकर मिला लें. फिर मखाने डालकर कुछ देर रोस्ट करें.

बनाने के लिए 

अब मूंगफली के दाने डालकर रोस्ट करें.

बनाने के लिए 

फिर रोस्टेड बादाम, काजू, मूंगफली के दाने और किशमिश में सेंघा नमक व मिर्च डाल कर मिलाएं.

बनाने के लिए 

मखाने वाले बर्तन में इस मिश्रण को डालकर मिला लें.

बनाने के लिए 

चिवड़ा बनकर तैयार है. बर्तन में डालकर सर्व करें.

बनाने के लिए 

Image Credit: iStock

पूरी रेसिपी के लिए क्ल‍िक करें