Image Credit: istock

3 तरह से बनाएं ठंडी लस्सी

मैंगो लस्सी की सामग्री

आम का गूदा
गाढ़ा दही
चीनी
पानी
बर्फ के टुकड़े

Image Credit: Getty

मैंगो लस्सी बनाने की विध‍ि

आम के पल्प को मिक्सी में डालें. अब गाढ़ा दही, बर्फ के टुकड़े और पानी डालें.

मैंगो लस्सी बनाने की विध‍ि

अच्छी तरह ग्राइंड करें. मैंगो लस्सी तैयार है.

खीरा पुदीना लस्सी सामग्री

कटा हुआ खीरा
पुदीना
गाढ़ा दही
 काला नमक
बर्फ के टुकड़े

Image Credit: iStock

खीरे के टुकड़ों को मिक्सर में डालें. इसमें पुदीने के पत्ते, बर्फ के टुकड़े, काला नमक और गाढ़ा दही भी डालें. ग्राइंड करें.

खीरा पुदीना लस्सी की विधि

 गर्मी में ठंडक का एहसास दिलाने वाली खीरे की ठंडी लस्सी तैयार है.

खीरा पुदीना लस्सी की विधि

आड़ू-ऑरेंज लस्सी सामग्री

आड़ू
 संतरे का जूस
 गाढ़ा दही
बर्फ के टुकडे
 शहद 

Image Credit: istock

आड़ू, संतरे का जूस, गाढ़ा दही, बर्फ के टुकडे और शहद को मिक्चर में डालेेंं.

आड़ू-ऑरेंज लस्सी विधि

अच्छी तरह ग्रैंड कर लें. आड़ू-ऑरेंज लस्सी तैयार है.

आड़ू-ऑरेंज लस्सी विधि

Image Credit: istock

और रेसिपीज के लिए विज़िट करें

क्लिक करे