Image Credit: Getty

कुल्चा नान रेस‍िपी

उत्तर भारतीय रोटी की एक किस्म है, कुल्चा. इसे आमतौर पर छोले या सूखे मटर के साथ खाया जाता है. अमृतसर के कुल्चे बेहद मशहूर हैं.

मुख्य सामग्री

बेकिंग सोडा

कटा हरा धनिया

दही

मैदा

Image Credit: Getty

अन्य सामग्री

तेल

बेकिंग पाउडर

चीनी

नमक

काले तिल

Image Credit: Getty

बनाने की विधि

बर्तन में मैदा, चीनी, बेकिंग सोडा, नमक, तेल, दही और पानी डालकर आटा गूंथ लें. इसे 2 घंटे के लिए अलग रख दें.

बनाने की विधि

फिर आटे के ऊपर काले तिल और धनिया पत्ती डालकर बेल लें और पानी का ब्रश छुमाएं.

बनाने की विधि

नॉन स्टिक तवा गर्म कर इसपर कुल्चे को डालें.

बनाने की विधि

दोनों तरफ से क्रिस्पी और गोल्डन ब्राउन होने तक पकाएं.

बनाने की विधि

घी लगाकर इसे छोले, पुदीने की चटनी और अनियन रिंग के साथ सर्व करें.

और रेसिपीज के लिए विज़िट करें

Image Credit: Getty