Image Credit iStock

कीटो
बटर पनीर

कैसे बनाएं 

मुख्य सामग्री 

मक्खन

टमाटर की प्यूरी

प्याज़

पनीर

Image Credit iStock

अन्य मसाले

गरम मसाला

जीरा

धनिया पाउडर

लाल मिर्च पाउडर

Image Credit Getty

अन्य सामग्री

नमक

हल्दी

तेज पत्ता

क्रीम

अदरक

कसूरी मेथी

नॉन स्टि‍क पैन को गर्म करें. इस पर पनीर के टुकड़ों को दोनों तरफ सेक लें.

कैसे बनाएं

Step 1

अब कड़ाही में मक्खन गर्म करें.

कैसे बनाएं

Step 2

इसमें तेज़ पत्ता, जीरा डालकर भून लें.

कैसे बनाएं

Step 3

इसमें प्याज़ डालें और गोल्डन ब्राउन होने तक अच्छी तरह भूनें. इसमें अदरक डालें.

कैसे बनाएं

Step 4

अब धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, गरम मसाला, नमक डालकर अच्छी तरह पका लें.

कैसे बनाएं

Step 5

इसमें टमाटर की प्यूरी डालें और इसे अच्छी तरह पका लें.

कैसे बनाएं

Step 6

इसमें पानी डालें और उबाल देकर ढक दें.

कैसे बनाएं

Step 7

जब प्यूरी थोड़ी गाढ़ी हो जाए, तो इसमें पनीर के टुकड़े डालें. इसमें कसूरी मेथी भी डाल दें.

कैसे बनाएं

Step 8

अब क्रीम डालें और फिर अच्छी तरह मिलाएं. गर्मागर्म कीटो बटर पनीर तैयार है.

कैसे बनाएं

Step 9

इसे क्रीम डालकर ड‍िनर में सर्व करें.

कैसे बनाएं

Step 10

यहाँ क्लिक करें 

Image Credit iStock

food.ndtv.com/hindi