Image Credit: Unsplash

बाजरा-पालक इडली रेसिपी

नाश्ते में हेल्दी और लाइट खाने के लिए बाजरा और पालक से बनी ये इंस्टेंट इडली बिल्कुल परफेक्ट है. आइए जानते हैं इसकी रेसिपी

ब्रेकफास्ट 

Image Credit: Unsplash

इडली बनाने के लिए बाजरे में आटे में दही मिलाकर रेस्ट करने के लिए रख दें.

इडली बेस 

Image Credit: Unsplash

अब दही और बाजरे वाले मिक्सचर में पिसी हुई पालक प्यूरी को अच्छे से मिला दें. 

मिक्स करें

Image Credit: Unsplash

अब इस बैटर में स्वादानुसार नमक और जीरा डालकर मिक्स कर दें.

मसाले

Image Credit: Unsplash

एक पैन में तेल गरम करें इसमें राई, हींग, करी पत्ता, उड़द दाल डालकर इसका तड़का इडली के बैटर में लगाएं.

तड़का

Image Credit: Unsplash

अब इस बैटर में बेकिंग सोडा या इनो को डालकर अच्छे से मिक्स करें. 

बेकिंग सोडा/ इनो

Image Credit: Unsplash

इस बैटर को इडली के सांचों में भरें और स्टीम होने के लिए रख दें. 

स्टीम

Image Credit: Unsplash

इडली बनकर तैयार है. इसे सांबर या नारियल चटनी के साथ सर्व करें. 

सर्व करें 

Image Credit: Unsplash

और स्‍टोरीज के लिए क्लिक करें.

Video Credit: Getty

Click Here