Image Credit Getty
  गोभी मसालेदार
 सर्दियों में बनाएं 
          मुख्य सामग्री 
    तेजपत्ता
 टमाटर
 प्याज़
 गोभी
           Image Credit Getty
 अन्य सामग्री
    धनिया पाउडर
 गरम मसाला
 लाल मिर्च पाउडर
 लहसुन का पेस्ट
           Image Credit Getty
 अन्य सामग्री
    हरी मिर्च
 हरा धनिया
 नमक
 जीरा
 हल्दी पाउडर
              एक पैन में तेल डालकर गर्म करें. उसमें जीरा और तेजपत्ता डालें.
 कैसे बनाएं 
              जब जीरा चटकने लगे, तो प्याज़ डालकर अच्छे से मिलाएं.
 कैसे बनाएं 
              फिर अदरक और लहसुन का पेस्ट डालकर भून लें.
 कैसे बनाएं 
              इसमें टमाटर डालें. फिर हल्दी, नमक, गरम मसाला, लाल मिर्च और धनिया पाउडर डालकर दोबारा भूनें.
 कैसे बनाएं 
              अब इसमें गोभी और हरी मिर्च डालकर तेज आंच पर 10-15 मिनट पकाएं.
 कैसे बनाएं 
              जब गोभी मुलायम हो जाए, तो इसे पैन से निकाल लें. हरा धनिया डालकर गार्निश करें.
 कैसे बनाएं 
              यहाँ क्लिक करें 
    food.ndtv.com/hindi