Image Credit: iStock

एगलेस कैरेट केक

Image Credit: iStock

मुख्य सामग्री 

बेकिंग सोडा

दूध

चीनी

तेल

गाजर (कद्दूकस किया हुआ)

मैदा

Image Credit: iStock

मुख्य सामग्री 

सिरका

वनीला एसेंस

नमक

बेकिंग पाउडर

दालचीनी पाउडर

एक बर्तन में चीनी, तेल डालकर मिला लें.

कैसे बनाएं

Step 1

अब इसमें दूध, वनीला एसेंस डालें.

कैसे बनाएं

Step 2

फिर बैटर में सिरका डालकर मिलाएं.

कैसे बनाएं

Step 3

मैदा में नमक, दालचीनी पाउडर, बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर डालकर छान लें.

कैसे बनाएं

Step 4

बैटर में छने मैदा को अच्छे से मिला लें.

कैसे बनाएं

Step 5

अब इसमें गाजर डालें.

कैसे बनाएं

Step 6

इस मिश्रण को बेकिंग टिन में डालें और 180 डिग्री तापमान पर 50 से 60 मिनट के लिए बेक करें.

कैसे बनाएं

Step 7

एगलेस कैरेट केक बनकर तैयार है.

कैसे बनाएं

Step 8

यहाँ क्लिक करें 

Image Credit: iStock