Image Credit: Getty

चिकन थुक्पा रेसिपी

Image Credit: Getty

मुख्य सामग्री

गाजर

नूडल्स

प्याज़

चिकन

Image Credit: Getty

मसाले

सोया सॉस

धनिया पत्ती

स्प्रिंग अनियन

नींबू रस

Image Credit: Getty

मसाले

नमक

काली मिर्च पाउडर

शुगर

हरी मिर्च

पैन में तेल गर्म करें और उसमें चिकन के पीस डालकर लाइट ब्राउन होने तक फ्राई करें.

Step 1

इसमें कटा हुआ प्याज़, गाजर, अदरक, लहसुन, हरा प्याज़ और हरी मिर्च डालकर अच्छे से मिलाएं.

Step 2

इसके ऊपर काली मिर्च, नमक और हरा धनिया डालकर भूनें.

Step 3

पानी डालकर तीन मिनट के लिए पकाएं. नींबू रस, सोया सॉस और शुगर डालकर करीब 10 मिनट के लिए पकाएं.

Step 4

अब चिकन पीस को बाहर निकालें. उबले नूडल्स डालें और 3 मिनट तक पकाएं.

Step 5

हरा धनिया डालकर सर्व करें.

Step 6

Image Credit: Getty

और रेसिपीज़ के लिए क्ल‍िक करें-