Image Credit: iStock

ब्रेड रसमलाई रेसिपी

मुख्य सामग्री

1/4 टी स्पून केसर

1 टी स्पून कॉर्न स्टार्च

1/4 टी स्पून इलाइची पाउडर

1/4 कप चीनी

2 टी स्पून ड्राई फ्रूटस

2 स्लाइस ब्रेड

500 (मिली.) दूध

Image Credit: iStock

बनाने की विधि

सबसे पहले एक छोटी कटोरी में केसर में दूध मिलाकर एक तरफ रख दें.

बनाने की विधि

फिर एक बाउल की मदद से ब्रेट को गोलाकार में काटें.

बनाने की विधि

एक कढ़ाही में दूध डालकर उबाल आने तक पकाएं.

बनाने की विधि

दूध में उबाल आने के बाद इसमें चीनी और कॉर्नस्टार्च ​डालकर मिलाएं.

बनाने की विधि

जब दूध गाढ़ा होने लगे, दूध में दूध में भीगा केसर और इलाइची पाउडर मिलाएं.

बनाने की विधि

दूध को सर्विंग बाउल में निकाल लें और गोलाकार में कटे ब्रेड स्लाइस को दूध में डिप करें.

बनाने की विधि

इसके बाद इसमें कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डालकर गार्निश कर सर्व करें.

और रेसिपीज के लिए विज़िट करें