Image Credit iStock

कैसे बनाएं बटाटा वड़ा

Image Credit iStock

मुख्य सामग्री

नींबू का रस

बेसन

उबले आलू (मैश किए हुए)

Image Credit iStock

अन्य सामग्री

लाल मिर्च पाउडर

धनिया पत्ता

करी पत्ता

Image Credit iStock

अन्य सामग्री

अदरक

सरसों के दाने

हल्दी

Image Credit iStock

मसाले

बेकिंग सोडा

जीरा पाउडर

नमक

हरी मिर्च

सबसे पहले एक बर्तन में बेसन लें. इसमें लाल मिर्च, हल्दी, जीरा पाउडर डालें.

Step 1

नमक और बेकिंग सोडा भी डालें. इसमें पानी डालें और पेस्ट तैयार करें.

Step 2

जरूरत पड़ने पर और पानी डालें और गांठों को मिटाकर घोल तैयार करें.

Step 3

अब पैन में तेल गर्म करें और इसमें सरसों के दाने, करी पत्ता, हरी मिर्च, अदरक, धनिया पत्ते, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर डालें.

Step 4

सभी मसालों को तेल में अच्छी तरह भून लें.

Step 5

इसे भुने मसाले को उबले आलुओं में डालें. इसमें नींबू का रस डालें और सारी सामग्री मिला लें.

Step 6

इसके बाद हाथों से इस सामग्री की बॉल्स तैयार करें.

Step 7

इन बॉल्स को बेसन के घोल में डुबोकर गर्म तेल में तल लें.

Step 8

इसे ब्राउन होने पर तेल से निकाल लें. बटाटा वड़ा तैयार है.

Step 9

गर्मागर्म बटाटा वड़ा को हरी चटनी और प्याज़ के साथ शाम के स्नैक्स में सर्व करें.

Step 10

ऐसी और भी रेसिपी के लिए-

food.ndtv.com/hindi