Image Credit: Getty

रेसिपी

बादाम कुल्फी

1 टी स्पून पिस्ता

एक चुटकी केसर

1/4 कप शुगर

1/2 कप बादाम पेस्ट

250 एमएल दूध

मूल सामग्री 

एक पैन में दूध को आधा होने तक उबालें.

बनाने के लिए 

फिर दूध में केसर डालकर मिला लें.

बनाने के लिए 

अब इसमें शुगर और बादाम का पेस्ट डालकर मिलाएं और शुगर मिलने तक उबालें.

बनाने के लिए 

बनाए गए मिक्सचर को मोल्ड में डालें.

बनाने के लिए 

ऊपर से पिस्ता डालें और स्टिक को बीच में रखकर फॉइल पेपर से ढक दें.

बनाने के लिए 

रात भर फ्रिज में रखने के बाद निकालें.

बनाने के लिए 

अब एक प्लेट में रखकर ऊपर से क्रश्ड पिस्ता डालें और सर्व करें.

बनाने के लिए 

और स्‍टोरीज के लिए क्लिक करें.

Image Credit: Getty

Click Here