आलू टिक्की रेसिपी

Image Credit: iStock

मुख्य सामग्री

Image Credit: iStock

काली मिर्च

जीरा

साबुत धनिया

प्याज़

तेल

अन्य सामग्री

Image Credit: iStock

नमक

फ्राई प्याज़

अदरक का पेस्ट

मटर

उबले मैश किए आलू

अन्य सामग्री

Image Credit: iStock

हरा धनिया

हरी मिर्च

लाल मिर्च पाउडर

पैन में काली मिर्च, साबुत धनिया और जीरा डालकर भूनें.

स्टेप  1

एक बाउल में मैश किए हुए आलू तथा अन्य सामग्री डाल लें और अच्छी तरह मिला लें.

स्टेप  2

इस मिश्रण की गोलाकार टिक्कियां बनाएं.

स्टेप  3

पैन में तेल गर्म करें और टिक्कियों को गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें.

स्टेप  4

दही या चटनी के साथ सर्व करें.

स्टेप  5

और रेसिपीज के लिए
विज़िट करें

Image Credit: iStock