फटाफट बनाएं आलू-मटर सैंडविच

Image Credit: Getty

सैंडविच एक फटाफट से तैयार हो जाने वाला स्नैक्स है. पनीर, अंडा या फिर वेजिटेबल सैं​डविच भी बना सकते हैं. आलू और मटर सैंडविच का अपना ही स्वाद है.

मुख्य सामग्री

Image Credit: iStock

धनिया पत्ती

मिर्च

हरी मटर

उबले आलू

ब्रेड स्लाइस

अन्य सामग्री

Image Credit: iStock

धनिया पाउडर

नमक

करी पाउडर

लाल मिर्च पाउडर

एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें हरी मिर्च, हरी मटर डालकर भूनें.

स्टेप  1

उबले हुए आलू डालें और मिलाएं.

स्टेप  2

फिर धनिया, नमक, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और करी पाउडर डालें. इसे अच्छी तरह से मिला लें. नर्म होने तक पकाएं.

स्टेप  3

ब्रेड स्लाइस में फिलिंग लगाएं और दूसरे स्लाइस के साथ दबाएं.

स्टेप  4

ब्रेड को दो हिस्सों में काटें और सर्व करें.

स्टेप  5

और रेसिपीज के लिए
विज़िट करें