Image Credit: Getty
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            रेसिपी
                            
            
                            होममेड चॉकलेट
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
               
            
         
         
         
            
                            चॉकलेट खाना भला किसे पसंद नहीं.
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Video Credit: Getty
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            अगर आप भी चॉकलेट खाने के शौकीन हैं तो इस आसान विधि से घर पर बना सकते हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Getty
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            Image Credit: Getty
                            
            
                            
                            
            
                            
            
                            200 ग्राम कंडेंस्ड मिल्क
                            
            
                            1/2 कप कोको पाउडर
                             मूल सामग्री 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
               
            
         
         
         
            
                            एक पैन में कंडेंस्ड मिल्क को दो मिनट के लिए गर्म करें.
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            बनाने के लिए 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
               
            
         
         
         
            
                            इसमें आधा कोको पाउडर डालकर मिला लें.
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            बनाने के लिए 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
               
            
         
         
         
            
                            इसके बाद बाकी बचा कोको पाउडर भी डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            बनाने के लिए 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
               
            
         
         
         
            
                            अगर यह स्टिकी लगे तो इसमें थोड़ा और कोको पाउडर मिला सकते हैं. इसे एक कंटेनर में पलट कर फ्रिज में पूरी रात सेट होने दें.
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            बनाने के लिए 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
               
            
         
         
         
            
                            अगले दिन इसे चकौर पीस में काटकर इसका मजा लें.
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            बनाने के लिए 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Getty
                            
            
                            और स्टोरीज के लिए क्लिक करें.
                            
            
                            
                            
            
          
         
                                   
                                         Click Here