Image Credit: iStock

मिक्स्ड दाल चीला

High-Protein Diet

झटपट तैयार होने वाला नाश्ता चीला आमतौर पर बेसन से बनता है. यह पेट के लिए हल्का होता है. आप चाहें तो इसे और हेल्दी बना सकते हैं.

Image Credit: iStock

सूजी, रागी और ओट्स से चीला ज़्यादा स्वादिष्ट और पौष्टिक बन सकता है. आप इसमें सब्ज़ियां भी डाल सकते हैं.

कैसे...?

Image Credit: iStock

वहीं, मूंग दाल से बने चीले को उत्तर भारत में मूंगलेट कहा जाता हैं. यहां है मूंगलेट बनाने का एक बेहतरीन तरीका, जो प्रोटीन से भरपूर है.

Yummy मूंगलेट...

Image Credit: iStock

मिक्स दाल चीला सेहत और स्वाद दोनों के लिए अच्छा है. इसमें पांच दालें मिक्स हैं, जिसमें हरी, पीली मूंग, अरहर, उड़द और चने की दाल शामिल हैं.

Image Credit: iStock

एन्टी-ऑक्सीडेंट, प्रोटीन और फाइबर से भरपूर दाल, विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने और फ्री रेडिकल डैमेज को रोकने में मदद कर सकती है.

हरी मूंग

Video Credit: Getty

वज़न कम करना चाहते हैं, तो पीली मूंग दाल फायदेमंद है. यह मधुमेह का प्रबंधन, वज़न घटाने, दिल के स्वास्थ्य में सुधार में मददगार है.

पीली मूंग

Image Credit: iStock

प्रोटीन के अलावा अरहर दाल फाइबर, फॉलिक एसिड, विटामिन बी से भरपूर है. इससे कोलेस्ट्रॉल का स्तर भी कम होता है.

अरहर दाल

Video Credit: Getty

आयरन से भरपूर यह दाल आपको ऊर्जावान बनाएगी. इसमें पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन और फाइबर भी होता है, जो बेहतर पाचन को बढ़ावा देता है.

उड़द दाल

Image Credit: iStock

वज़न कम करने से लेकर डायबिटीज़ और ब्लड प्रेशर मैनेज करने तक चना दाल के लाभों की सूची वास्तव में लंबी है.

चना दाल

Image Credit: iStock

भीगी हुई दाल को ब्लेंड कर प्याज़, टमाटर और कुछ मूल सामग्रियों के साथ बैटर तैयार करना है. बैटर से पतला और मुलायम चीला बनाया जाता है.

मिक्स्ड दाल चीला

Image Credit: iStock

पूरी रेसिपी के लिए क्ल‍िक करें

Image Credit: iStock