Image Credit: Unsplash
Story Created By: Deeksha Singh
क्या आपको भी रात में भूख लग जाती है और फिर आप कुछ खाने की तलाश में रहते हैं.
Image Credit: Istock
देर रात खाना खाकर सोने से उसको डाइजेस्ट होने में परेशानी होती है. इसलिए आपको मिड नाइट स्नैकिंग करते समय सावधान रहना चाहिए.
Image Credit: Istock
देर रात भूख लगने पर आपको मंचिंग के लिए हेल्दी और लाइट चीजें खानी चाहिए. जिनकी लिस्ट हम शेयर कर रहे हैं.
Image Credit: Istock
अपनी पसंदीदा सब्जियों को ग्रिल करें, उन्हें कुरकुरी ब्रेड पर फैलाएं, और खाएं. ये देर रात की भूख को संतुष्ट करता है.
Image Credit: Istock
एक हेल्दी ऑप्शन के तौर पर आप नारियल, खजूर और काजू की अच्छाइयों से भरपूर खजूर और काजू के लड्डू खा सकते हैं.
Image Credit: Istock
पके हुए आलू, पनीर, मटर और मसालों को मिलाकर यह एक टेस्टी डिश बनती है.
Image Credit: Istock
जब अचानक भूख लगती है, तो बीन स्प्राउट्स के साथ कम कैलोरी वाली भेल पूरी भी आप खा सकते हैं.
Image Credit: Istock
बेसन से बनी एक क्लासिक गुजराती डिश जिसे भाप में पकाकर तैयार किया जाता है. मिड नाइट क्रेविंग के लिए परफेक्ट है.
Image Credit: Istock
और स्टोरीज के लिए
क्लिक करें.
Image Credit: Unsplash