Image Credit: Getty

Healthy Breakfast  रवा डोसा

Image credit: Getty

मुख्य सामग्री

करी पत्ता

हरी मिर्च

मैदा

चावल का आटा

सूजी

Image credit: Getty

अन्य सामग्री 

नारियल

प्याज़

हींग

नमक

जीरा

बनाने की विधि

सूजी, मैदा और चावल के आटे को एक बर्तन में डालें.

बनाने की विधि

पानी डालकर मिलाएं और मुलायम मिश्रण बनाएं. इस डोसा मिश्रण को 30 मिनट तक सेट होने के लिए रख दें.

बनाने की विधि

फिर इसमें प्याज़, हरी मिर्च, नारियल, जीरा, करी पत्ता और नमक मिलाएं.

बनाने की विधि

पैन गर्म करें. इसके बीच में आधा कप मिश्रण डालें और तेजी से गोलाई में फैलाएं.

बनाने की विधि

किनारों पर तेल डालकर हल्का भूरा होने दें. पलटे की सहायता से डोसे को मोड़ें और पैन से उतार लें.

बनाने की विधि

चटनी और सांभर के साथ गर्म सर्व करें.

और रेसिपीज के लिए क्लिक करें

food.ndtv.com/hindi