Image Credit: istock
आम खाने के फायदे
गर्मियों के मौसम में आम सिर्फ स्वाद ही नहीं, तपती गर्मी से भी बचाने में मददगार हैं.
Video Credit: Getty
आम में मैग्नीनिशयम, पोटैशियम, प्रोटीन, विटामिन और फोलेट, जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं.
आम के गुण
Video Credit: Getty
आम में विटामिन सी पाया जाता है जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मददगार है.
इम्यूनिटी
Image Credit: istock
आम में एंथोसाइनिडिन्स नामक टैनिन होता है, जो डायबिटीज के इलाज में मदद कर सकता है.
डायबिटीज
Image Credit: istock
आम की गुठली में मौजूद रेशे एक्स्ट्रा चर्बी को कम करने में मदद कर सकते हैं.
मोटापा
Image Credit: istock
आम में पाया जाने वाला ग्लूटामिन एसिड याददाश्त को तेज करने में मदद कर सकता है.
मोमोरी
Image Credit: istock
आम में साइर्टिक एसिड, और टरटैरिक एसिड होता है, जो पेट एवं शरीर में मौजूद एसिड्स को कंट्रोल में रख सकता है.
पाचन
Video Credit: Getty
सीमित मात्रा में रोजाना आम के सेवन से हार्ट को हेल्दी रखा जा सकता है.
हार्ट
Video Credit: Getty
पूरी रेसिपी के लिए क्लिक करें
food.ndtv.com/hindi Image Credit: istock