Image Credit: Getty

महत्‍व, मुहूर्त, भोग

गणेश चतुर्थी 2022

इस साल गणेश चतुर्थी की पूजा 31 अगस्त बुधवार से प्रारंभ होगी. बुधवार का दिन भगवान गणेश का होता है, तो यह बहुत खास होगा.

कब है

Video Credit: Getty

शुभ मुहूर्त भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि यानी 30 अगस्त दोपहर से शुरू होकर 31 अगस्त दोपहर 03:30 त‍क होगा.

मुहूर्त

Video Credit: Getty

ये उत्सव दस दिनों तक चलता है. इस साल गणेश उत्सव 9 सितंबर को समाप्त होगा.

मुहूर्त

Video Credit: Getty

श्री गणेश को मोदक बेहद प्रिय हैं. गणपति को मोदक का भोग जरूर लगाएं. इसके बिना पूजा अधूरी मानी जाती है. 

मोदक 

Image Credit: Getty

केला एकदन्त को बेहद प्रिय है. गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश को केले भोग का लगाएं. 

केले 

Image Credit: Getty

...एक बात का जरूर ध्यान रखें कि एक केला चढ़ाने के बजाय इसे जोड़े में चढ़ाएं.

केले 

Image Credit: Getty

गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश को बेसन के लड्डू का भोग जरूर लगाएं. बेसन के लड्डू बप्‍पा को बेहद प्रिय हैं.

बेसन के लड्डू

Video Credit: Getty

आपको बता दें कि गणेश विसर्जन के दिन से ही पितृ पक्ष की शुरुआत हो जाती है.

पितृ पक्ष की शुरुआत...

Video Credit: Getty

और स्‍टोरीज के लिए क्लिक करें.

Video Credit: Getty

Click Here