Image Credit: iStock

ड्राई फ्रूट्स मोदक
की आसान रेसिपी

सामग्री

कद्दूकस किया नारियल
तिल
चिरौंजी
खसखस
किशमिश
इलायची पाउडर
घी

Image Credit: Getty

अन्य सामग्री

खजूर
अंजीर
बादाम
अखरोट
मूंगफली
पिस्ता
काजू

Image Credit: Getty

Step 1

बादाम, अखरोट, मूंगफली, पिस्ता, काजू को दरदरा पीस लें.


Step 2

कड़ाही में ड्राई फ्रूट के मिश्रण को सेंक लें.

अब कड़ाही में खसखस, तिल, चिरौंजी को सेंकें. कद्दूकस किया नारियल भी डालें.

Step 3


Step 4

भीगे हुए अंजीर और खजूर को मिक्सी में डालकर पेस्ट तैयार करें.


कड़ाही में घी गर्म करें. इसमें अंजीर-खजूर वाला पेस्ट, किशमिश डालें.

Step 5


अब पिसे हुए ड्राई फ्रूट्स और रोस्ट‍ेड कोकोनट मिक्सचर, इलायची पाउडर डालें.

Step 6


मोदक शेप मोल्ड लें और इसमें घी लगाएं. मिश्रण को इस मोल्ड में डालें और मोदक को परफेक्ट आकार दें.

Step 7


अब इसे सर्व करें.

Step 8


Image Credit: iStock

और रेसिपीज के लिए विज़िट करें

क्लिक करें