Image Credit: iStock
लाजवाब एग रेसिपीज़
Video Credit: Getty
पोषक तत्वों से भरपूर अंडा ऐसी चीज है जिससे आप ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर, किसी भी समय के लिए कुछ भी आसानी से बना सकते हैं.
Video Credit: Getty
आइए जानते हैं अंडे से बनने वाली ऐसी ही कुछ बेहतरीन रेसिपीज़ के बारे में.
शाही एग करी
इसमें उबले हुए अंडों को प्याज, टमाटर, मसाले, दही, फ्रेश क्रीम और कसूरी मेथी से तैयार ग्रेवी में डाला जाता है.
Image Credit: iStock
एग बिरयानी
इसे बनाने के लिए चावल को अंडे, लहसुन, हरी प्याज़, खीरा और फिश सॉस के साथ पकाया जाता है.
Image Credit: iStock
एग चाट
उबले अंडे में टमाटर, भुना जीरा, हरी मिर्च, नमक, स्प्रिंग अनियन और बूंदी डालकर इसे बनाया जाता है.
Image Credit: iStock
अंडा-मेयो सैंडविच
इसके लिए उबले अंडे को मैश कर के इसमें मस्टर्ड सॉस,हर्ब्स और मेयोनीज़ मिलाएं और इस मिक्सचर को टोस्ट पर लगाएं.
Image Credit: iStock
अंडा पकौड़ा
इसे बनाने के लिए उबले अंडे को बेसन और मसाले से तैयार बैटर में डिप किया जाता और तला जाता है.
Image Credit: iStock
और रेसिपीज के लिए विज़िट करें
Image Credit: iStock
food.ndtv.com/hindi