Image Credit: iStock

बिना चीनी के बना सकते हैं ये डेजर्ट

क्या आप भी ऐसे डेजर्ट की तलाश में हैं, जो शुगर फ्री और कम कैलोरी वाला हो ? जानते हैं ऐसे ही शुगर फ्री डेजर्ट के बारे में.

Video Credit: Getty

इसमें मौसमी फलों के ऊपर मलाईदार टोफू सॉस डाला जाता है और इसे मिंट और चेरी से गार्निश किया जाता है.

फ्रूट्स विद सिल्क टोफू 

Image Credit: iStock

इस हेल्दी और टेस्टी खीर को बनाने के लिए सीताफल के पल्प, गुड़, नारियल के दूध और मेवों का इस्तेमाल किया जाता है.

सीताफल की खीर

Image Credit: iStock

कद्दूकस किए पंपकीन, आटा, सूजी, ओट्स, दूध, जायफल, नमक और बेकिंग पाउडर को मिलाकर इस केक को तैयार किया जाता है.

पंपकीन ओट्स केक

Image Credit: iStock

रागी के आटे में नारियल को मिलाकर 15 मिनट तक स्टीम करें. फिर गुड़ और रोस्ट मूंगफली डालकर लड्डू बनाएं.

रागी कोकोनट लड्डू 

Image Credit: iStock

इसे नारियल के दूध, दूध, लेमन ग्रास स्टॉक, दालचीनी, जायफल और पके हुए बासमती चावल से बना सकते हैं.

शुगर फ्री राइस पुडिंग

Video Credit: Getty

इस डेजर्ट को पनीर, ताजे फल, लौंग, इलायची, काली मिर्च और दालचीनी जैसे गरम मसालों से बनाया जाता है.

हॉट पनीर संदेश पुडिंग

Image Credit: iStock

इस केक को बनाना बेहद आसान है. इसे ढेर सारे सूखे मेवे, शहद, कोको पाउडर, अंडे और मैदे से बनाया जाता है.

नट्टी चॉकलेट केक

Video Credit: Getty

Image Credit: iStock

पूरी रेसिपी के लिए क्ल‍िक करें