Image Credit: iStock

आलू के मजेदार डिशेज

Breakfast Recipes

आलू एक बेहतरीन सब्जी है जिससे आप ढेरों व्यंजन बना सकते हैं. जानते हैं आलू से बनने वाली ब्रेकफास्ट रेसिपीज़ के बारे में.

Video Credit: Getty

इसके लिए कददूकस किए आलू में बेसन, सूजी, कॉर्नफलोर, प्याज, हरी मिर्च और मसाले डालकर बैटर बनाएं और इससे चीला बनाएं.

आलू चीला 

Video Credit: Getty

इसे बनाने के लिए आलू, शिमला मिर्च, स्वीट कॉर्न, गोभी और मसालों का इस्तेमाल किया जाता है. 

पाकिस्तानी आलू भुजिया

Image Credit: iStock

इसे बनाने के लिए उबले आलू को प्याज और मसाले के साथ भूनें. ब्रेड में इस फिलिंग को भरे और सेंक लें.

आलू सैंडविच 

Image Credit: iStock

उबले आलू को प्याज, मटर और मसाले के साथ भून लें. फिर इससे टिक्की बनाएं और घी में तलें. 

आलू टिक्की

Video Credit: Getty

नाश्ते के लिए आलू का परांठा एक बेस्ट ऑप्शन है. इसमें मसालेदर आलू की फिलिंग को आटे में भरकर परांठा बनाया जाता है.

परांठा

Video Credit: Getty

इसे बनाने के लिए हरी मिर्च, अदरक, जीरा और उबले आलू को पीस लें. इस पेस्ट में आटा, सूजी डालकर गूंथें और पूड़ी बनाएं.

आलू पूरी

Video Credit: Getty

इसमें उबले आलू को मसाले के साथ भूनकर इसके बॉल्स बनाए जाते हैं. फिर इसे बेसन में डिप करके फ्राई किया जाता है.

आलू बोंडा

Video Credit: Getty

Image Credit: iStock

पूरी रेसिपी के लिए क्ल‍िक करें