Image Credit: Unsplash

Story Created By: Deeksha Singh

लौंग की चाय पीने के फायदे 

क्या आप जानते हैं कि लौंग की चाय पीने से न सिर्फ आपको सुबह-सुबह जायकेदार स्वाद मिल सकता है, बल्कि आपको कई स्वास्थ्य लाभ भी मिल सकते हैं?

फायदे

Image Credit: Unsplash

गैस्ट्रिक बलगम को गाढ़ा करने और पेट की परत को ढाल देने वाले केमिकल्स की ज्यादा मात्रा होने के कारण, लौंग पेट के अल्सर को रोकने में मदद कर सकती है. 

बेहतर डाइजेशन

Image Credit: Unsplash

लौंग में पाए जाने वाले नेचुरल फैटी एसिड बॉडी के फैट को कम करने की क्षमता रखते हैं.  इसके अलावा लौंग वजन को कम करने और फैट बर्न करने में मदद कर सकता है.

वेट लॉस

Image Credit: Unsplash

लौंग में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट नाम का केमिकल यूजेनॉल पाया जाता है. जो लिवर को हेल्दी बनाए रखने में भी मदद कर सकता है.

हेल्दी लीवर

Image Credit: Unsplash

यूजेनॉल से भरपूर लौंग का अर्क ट्यूमर के विकास को रोककर और कैंसर कोशिकाओं को खत्म करने का कारण बनता है और एसोफैगल कैंसर के खतरे को कम करता है.

कैंसर 

Image Credit: Unsplash

सूखे लौंग के हाइड्रोअल्कोहलिक अर्क में मैंगनीज और पॉलीफेनोल्स की मात्रा ज्यादा होती है. ये दोनों मेटॉबालिज्म को भी स्ट्रांग बनाने में मदद कर सकता है.

हेल्दी बोन्स

Image Credit: Unsplash

गले में दर्द और खराश होने पर भी लौंग की चाय का सेवन लाभदायी हो सकता है. रोज सुबह खाली पेट इसको पीना फायदेमंद हो सकता है.

गले की खराश 

Image Credit: Unsplash

दांत में होने वाले दर्द से राहत दिलाने में भी लौंग की चाय का सेवन मदद कर सकता है. 

दांतों का दर्द 

Image Credit: Unsplash

और स्‍टोरीज के लिए क्लिक करें.

Video Credit: Getty

Click Here